अब स्वयं सहायता समूह की महिलाए भी कर सकेगी डिजिटल लेनदेन
ऊसराहार, इटावा। अब स्वयं सहायता समूह की महिलाए भी कर सकेगी डिजिटल लेनदेन ग्राम पंचायत स्तर पर समूह की महिला चला रही है डिजिटल केंद्र इस केंद्र से संचालित होने से समूह की महिलाओं को पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर नही लगाने पढेंगे जनसेवा केंद्र की तरह इस केंद्र पर भी पैसे निकाले जा सकते हैं। डिजिटल होते भारत मे अब स्वय सहायता केंद्र की महिलाए भी अपनी भागेदारी देने जा रही है सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित स्वयं सहायता समूह मे से चयनित बीसी सखी के माध्यम से डिजिटल केंद्र खोलना शुरू किया है ताखा की 42 ग्राम पंचायतो मे तेजी से ये डिजिटल केंद्र खोले जा रहे हैं ताखा की ग्राम पंचायत बम्हनीपुर मे डिजिटल केंद्र का शुभारंभ किया गया इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक मिशन मैनेजर छत्स्ड राहुल शर्मा एंव शैलेन्द्र सिंह ने बताया पहले समूह की महिलाओ को हजार दो हजार रूपए लेने के लिए बैंक जाना पडता था और भीड भाड के बीच घंटो बैंक मे खडा होना पडता था अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही शासन के निर्देश पर एक एक डिजिटल केंद्र खोला जा रहा है इस केंद्र का संचालन समूह की महिलाओं मे से चयनित बीसी सखी करेगी बीसी सखी को शासन की ओर से मशीन व अन्य उपकरण दिए जा रहे हैं एक तरह से बीसी सखी चलती फिरती मोवायल बैकिंग की तरह पूरा काम करेगी जिन महिलाओ को पैसे की जरूरत होगी वह बीसी सखी के पास जाकर भुगतान ले सकेगी यह भुगतान जनसेवा केंद्र की तरह ही आधार कार्ड के साथ अगूंठा लगाने के बाद मिलेगा इस केंद्र से समूह की महिलाओ के अलावा मनरेगा जाब कार्ड धारक मजदूर एंव अन्य लोग भी भुगतान ले सकते हैं इन केंद्रो के संचालित होने से बैंको पर भी दबाव कम होगा साथ ही कम लेन देन करने वाले लोगो को भी घर बैठे भुगतान मिल सकेगा आयोजन मे ग्राम प्रधान बम्हनीपुर शिवा तिवारी बीडीसी सदस्य जनबेद कमल आंगनवाड़ी कार्यकत्री साधना देवी मंजो देवी मनरेगा मेट चमेली देवी ज्योति मिश्रा आशा राममूर्ति देवी समूह सखी अर्चना देवी बीसी सखी प्रीती आजीविका सखी पूजा देवी शौचालय केयर टेकर कृष्णा देवी समूह की महिलाएं एंव संतोष तिवारी रघुनाथ दास मंगलदास सुमित मिश्रा जितेंद्र कमल राकेश राठौर डीलर प्रेम दास कमल तुलसीराम राजेश कुमार प्रमोद कुमार गुलाब सिंह देशराज अंशु कमल रहे।