सैफई पुलिस ठगी से बचने हेतु कर रही जागरूक

 

इटावा। पुलिस ने अपराध रोकने, अपराधियांे की धरपकड़ और आम जनमानस को इन अपराधांे का शिकार न बनने के लिए लाउड स्पीकर का सहारा लिया है। क्षेत्र मंे हो रही ठगी, साइबर फ्राड जैसे आपराधिक घटनाआंे को रोकने के लिए पुलिस जनता के बीच जाकर जनता को जागरूक कर रही है।

एसएसपी के निर्देशन मंे थाना प्रभारी और उनकी टीम क्षेत्र मंे भ्रमण करके लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगांे के बीच

जन जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस की इस पहल की जनता सराहना कर रही है। थाना प्रभारी मो. कामिल ने बताया कि जिस तरीके से साइबर अपराध की गतिविधियांे हमारे समाज में बढ़ रही है। मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर ठग, सीधी सादी जनता को लालच देकर विभिन्न माध्यमांे से उनका पैसा चोरी कर रही है। इसलिए आम जनता को जागरूक किया जा रहा हैए जिससे कि क्षेत्र में हो रही घटनाआंे पर अंकुश लगाया जा सके और किस तरह अपराधी आपके आसपास रहकर आपराधिक घटनाएं करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button