रेलवे स्टेशन पर लगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फटा हुआ ही लहरा रहा
इटावा। जनपद इटावा के आदर्श रेलवे स्टेशन पर स्थापित हमारे देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फट गया है लेकिन किसी की भी नजर उस तिरंगे पर नहीं जा रही है। विदित हो कि, रेलवे स्टेशन पर लगाए गए इस विशाल तिरंगे को पूर्व में सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने विधि विधान से लगवाया था जिसे बड़ी ही शान से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सलामी भी दी गई थी। लेकिन आज हालत यह है कि, वह फट गया है तो किसी को उस पर ध्यान देने की फुर्सत ही नहीं है। यह बड़ी लापरवाही है या देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान है यह तो इसके जिम्मेदार ही तय करेंगे।