सफारी पार्क के पास बनी पुलिया में पड़ी सड़ी हुई भैंस बदबू दे रही

 

इटावा। यू तो इटावा सफारी पार्क पूरे देश में बब्बर शेरो के प्रजनन केंद्र के रूप में विख्यात हो चुका है लोग दूर दूर से एशियाटिक शेरों को देखने आते है वहीं सफारी घूमने के बाद कुछ लोग उसके सामने ही बनी सड़क के दूसरी ओर बैठ जाते है या कोई यादगार फोटो भी खिंचवाते है वहीं पार्क की मैन रोड के सामने ही एक ढलानदार पुलिया भी बनी है जहां पर रंगीन ब्रिक्स से सफारी पार्क भी लिखा हुआ है। उसमे नीचे दो दिनों से एक लावारिस भैंस मरी पड़ी है जो सड़ने की वजह से भयंकर बदबू दे रही है अब जो भी वहां बैठ रहा है या वहां से निकल रहा है उसे अपना मुंह ढकना ही पड़ रहा है । आजकल बरसात का मौसम भी चल रहा है अचानक से पानी आता है और फिर तेज धूप भी निकल आती है और फिर तीखी तेज उमस भी बढ़ती है देखा जाए तो यह मौसमी बदलाव एक अच्छा खासा संक्रमण काल भी माना जाता है और सबसे ज्यादा संक्रमण बरसात के इन्हीं दिनों में भी होते है । अब इटावा की शान सफारी पार्क इटावा के पास किसी मृत जीव का पड़े रहना या लगातार सड़ना या ज्यादा दिन तक वहीं पड़े ही रहना सफारी के अनमोल।शेरो के साथ साथ वहां रहने वाली जनता के लिए भी कोई गंभीर एरियल बैक्टिरियल इंफेक्शन भी क्रिएट कर ही सकता है । अब जरूरी यह है कि उस सड़े हुए जानवर को वहां से हटा कर किसी अन्यत्र जगह पर ले जाकर दफना दिया जाए। इसी प्रकार के सड़े गले लावारिस मृत जानवर सफारी क्षेत्र के पास में ही बाइस ख्वाजा रोड पर भी अक्सर पड़े हुए और आवारा कुत्तों और मांसभक्षी पक्षियों द्वारा नोचते देखे जा सकते है इस समस्या के निस्तारण के लिए नगर पालिका प्रशासन को कोई उचित व्यवस्था करनी ही चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button