गोदाम से माल चोरी करने वाले नौकर सहित 2 गिरफ्तार

इटावा। वादी नितीश सक्सेना पुत्र सुशील कुमार सक्सेना निवासी पुरानी पीएसी गली अशोक नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी ने तहरीरी सूचना दी कि वह एल्युमिनियम के दरवाजों का व्यापरी हुँ , उसके नौकर राजकुमार पुत्र सियाराम ने उसकी अनुपस्थिती मे सद्भावना इण्टर कालेज, भरथना रोड के पास स्थित उसके गोदाम से अपने चाचा रामचन्द्र पुत्र परशुराम के साथ मिलकर कच्चा एवं तैयार माल चोरी कर लिया है । जिसके संबंध मे थाना फ्रेड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 381 भादवि( बढोत्तरी धारा 411 भादवि ) पंजीकृत किया गया।

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 17.07.2023 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चौकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र सियाराम को भरथना चौराहे से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो बताया कि कि मै नितीश सक्सेना के यहां बतौर नौकर कार्य करता हुँ। मालिक मेरे ऊपर विश्वास कर गोदाम की जिम्मेदारी मुझे सौंप जाते थे । उसी दौरान मै गोदाम मे रखा कच्चा एवं तैयार माल को चुराकर अपने चाचा रामचन्द्र उपरोक्त की लुहन्ना चौराहे के आगे कचौरा रोड़ पर स्थित दुकान पर रख देता हुँ । अभियुक्त राजकुमार की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त के अन्य अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र परशुराम को कचौरा रोड, लुहन्ना चौराहा स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम मंे प्रभारी निरीक्षक फ्रेंड्स कॉलोनी रमेश सिंह, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र वर्मा रहे।

Related Articles

Back to top button