लाखों रु.के सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

 माधव संदेश/ संवाददाता 

रायबरेली में जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर गरीब तक राशन मुहैया कराने की कवायद में लगी हुई है लेकिन यहां भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानी रवैया से बिचौलिए व ठेकेदार लाखों रुपए का हेरफेर कर गरीबों के राशन को बेच रहे हैं। ठेकेदार रात को चोरी छुपे ट्रक से सरकारी राशन की खरीद-फरोख्त कर ठिकाने लगा रहे थे। की मामले की भनक ग्रामीणों को लग गई ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस को मामले की सूचना दी ठेकेदारों द्वारा डीह थाना क्षेत्र के सुंदरगंज चौराहा स्थित बैंक के बगल में बने गोदाम के पीछे सरकारी रासन को उतारकर बेंचा जा रहा था तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और राशन को पकड़ लिया मामला शनिवार की रात कब बताया जा रहा है यहां रात को चोरी छुपे ट्रक से सरकारी राशन को ठेकेदारों द्वारा डीह के सुंदरगंज स्थित बैंक के बगल में बना गोदाम के पीछे राशन की बोरिया उतरवाकर बेचा जा रहा था,जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया मामले की सूचना पुलिस को दे दी पुलिस ने गाड़ी को डीह थाने की पुलिस ले गई जहां ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कार्यवाही करने में जुटी हुई है। अब देखना यह है कि डीह थाने के थानेदार क्या कार्यवाही करते हैं।इस मामले को जिलाधिकारी महोदय रायबरेली ने लिया संज्ञान आखिर जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान लेने के बाद भी खाद्यान्न विभाग के डीएफओ व उपजिलाधिकारी सलोन इस मामले में क्या कार्यवाही किए कहीं ऐसा तो नहीं की ठेकेदार के रसूख के आगे उप जिलाधिकारी सलोन व खाद्यान्न विभाग के डीएफओ नतमस्तक तो नहीं हो गए आखिर आधी रात को गाड़ी पकड़ने के बाद ऐसा कौन दबाव आ गया की उप जिलाधिकारी सलोन व खाद्यान्न विभाग के डीएफओ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किए क्या उपजिलाधिकारी सलोन व खाद्यान्न विभाग के डीएफओ तेजतर्रार जिलाधिकारी महोदय रायबरेली माला श्रीवास्तव के आदेशों को नहीं मानते आखिर क्यों इतने बड़े मामले मैं लीपापोती कर दिए आखिर क्यों माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अरमानों पर पलीता लगा रहे हैं रायबरेली जिला के खाद्यान्न विभाग व सलोन तहसील के जिम्मेदार अधिकारी कहीं ऐसा तो नहीं है की चंद रुपयों की खनक में जिम्मेदार लोग अपना मुंह बंद कर लिए अब देखना यह होगा की तेजतर्रार जिलाधिकारी महोदय रायबरेली माला श्रीवास्तव इस पर क्या कार्यवाही करती हैं।

Related Articles

Back to top button