सीसीटीवी खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

 

बकेवर, इटावा। रिटायर्ड वन दरोगा की पत्नी के कानों से कुंडल छीनने के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में संदेह के तौर पर करीब 5 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा भी है।जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

कस्बा बकेवर में मंगलवार को भोर में लखना रोडपर रहने वाले रिटायर्ड वन दरोगा गिरजेश तिवारी की पत्नी श्रीमती कमलेश तिवारी के कानों के कुंडल काली पल्सर सवार छीन ले गए थे। महिला कमलेश घर से करीब सौ मीटर दूर टहलने गयी थी। पुलिस काली पल्सर सवार युवकों की तलाश में जुटा है। थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम बुधवार को भी क्षेत्र में मामले के सुराग तलाशने में जुटी रही।

घटनास्थल के आसपास से पुलिस व व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने जब सीसीटीवी खंगाले तो घटना की टाइमिंग पर एक काली पल्सर उक्त स्थान से गुजरी जिस पर दो युवक सवार थे। टाइम के आधार पर सीसीटीवी से काली पल्सर के बारे में जानकारी हुई थी। हालांकि पीड़ित महिला बाइक नहीं देख सकी थी। कुंडल छीनने वाले किस बाइक पर थे। परंतु सीसीटीवी फुटेज के और टाइमिंग के आधार पर पुलिस को एक काली पल्सर पर दो युवक जाति दिखे उस काली पल्सर को इस मामले में लूट करने वाला संदिग्ध माना जा रहा है। काली पल्सर घटनास्थल के सामने की बकेवर लखना रोडपर से कुछ मिनट के अंतर से ही दो बार गुजरी थी।थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके सीसीटीवी से मिले फुटेजों के आधार पर ही टीमों को लगाकर पल्सर सवार युवकों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस को अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।घटना स्थल से चौराहे तक करीब 8 से 10 स्थानों पर लोगों के यहाँ लगे सीसीटीवी के फुटेजों को पुलिस ने खंगाला है।लेकिन किसी भी फुटेज में पल्सर सवारों का चेहरा व पल्सर गाड़ी का नम्बर साफ नही दिख रहा है।जिससे पुलिस उस पल्सर गाड़ी व उस पर सवार दोनों युवकों की कोई पहचान नहीं कर पा रही है। हालाँकि थाना प्रभारी मामले को जल्द ही खोल देने का दावा कर रहे हैं थाना प्रभारी बकेवर रण बहादुर सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। अभी कोई लिंक नही मिला है।जल्दी सफलता मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button