विद्युत लाइन से टकराकर राजकीय पक्षी सारस को करेन्ट लगा 

 

भरथना, इटावा! कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपियागंज में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकराकर एक राजकीय पक्षी सारस को करेन्ट लग गया। जिससे घायल होकर सारस उक्त गांव निवासी शिवनाथ सिंह पाल पुत्र धर्मपाल के खेतों में गिर गया।

अपने खेतों पर धान की पौध देखने गए किसान शिवनाथ सिंह पाल ने स्वयं घटना घटित होते देखी। इसी बीच घायल सारस को जमीन पर गिरता देख क्षेत्र के कुछ जंगली कुत्तों ने दौड़ लगाकर सारस पर हमला बोल दिया। जिस पर किसान शिवनाथ सिंह पाल ने किसी तरह कुत्तों से सारस की जान बचायी। चूंकि सारस अत्यधिक भारी और बडा होने के सााि घयल होने के कारण किसान ने अपने गांव से दो सहयोगियों को बुलाकर सारस को सुरक्षित अपने घर लेकर पहुँचाया। जहाँ किसान ने वन विभाग को फोन पर घटना से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाकर राजकीय पक्षी सारस को वन विभाग के कर्मियों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।

 

 

 

Related Articles

Back to top button