श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों उमड़ी भीड़
लखना, इटावा। श्रावण मास के प्रथम सोमबार को बकेवर लखना सहित आसपास ग्रामीणांचल क्षेत्रों में बम बम भोले की जय जयकार के साथ पूजा अर्चना की गयी। वहीं बीहड़ में स्थित हमीरपुरा मंदिर व बनखंडेश्वर महादेव परसौली पर भी लोग बारिश के होने के चलते बीहड़ की पगडंडी से चलकर दर्शन करने पहुंचे।
सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालयों में भारी भीड देखने को मिली। कस्बा लखना स्थित बन्दर बाले बाग व बाईपास तिराहे पर शिव मंदिर व नहर किनारे शिव मंदिर व स्टेट बैंक शिव मंदिर के अलाबा लवेदी क्षेत्र के अन्तर्गत बीहड़ में यमुना नदी के किनारे हमीरपुरा मंदिर व बकेवर कस्बा स्थित परमहंस मंदिर व गोपाल मंदिर सहित हाइवे किनारे बने बनखंडेश्वर महादेव मंदिर सहित ग्राम परसौली स्थित बनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर आस्था का जनसैलाब बारिश में देखने को मिला जहां शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर बेलपत्र,धतूरा,बेलों को चढाकर पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर महिलाओंव लोगों के द्वारा व्रत रखा गया। नमरू शिवाय की जयघोष हर मंदिर में सुनने को मिली। दिन भर भक्तिमय बाताबरण बारिश होने से साथ देखने को मिला। लेकिन इस बारिश में लोगों की आस्था को कोई डिगा नहीं सका। वहीं हमीरपुरा मंदिर पर प्रभारी निरीक्षक लवेदी गणेश शंकर द्विवेदी व बकेवर में प्रभारी निरीक्षक रणवहादुर सिंह व लखना में चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।