बिधूना एसडीएम को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

बिधूना एसडीएम को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

◾राजस्व कर्मियों ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बिधूना,औरैया। बिधूना तहसील की उप जिलाधिकारी लवगीत कौर के हाथरस जनपद हुए स्थानांतरण पर राजस्व कर्मियों द्वारा मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित समारोह में उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस विदाई समारोह के मौके पर स्थानांतरित हुई उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि बिधूना तहसील में एसडीएम पद पर उनकी प्रथम तैनाती थी और ऐसे में उन्हें अचानक बड़ी जिम्मेदारी निर्वहन करना चुनौतीपूर्ण था किंतु तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा से व राजस्व कर्मियों से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे में तहसीलदार जितेश वर्मा सेवाकाल के उनके प्रथम गुरु है। तहसीलदार ने हर कदम पर उन्हें सिखाया और राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से उनका डेढ़ वर्ष का बिधूना का कार्यकाल सकुशल गुजरा। उन्होंने कहा कि सेवा काल के दौरान यदि उनसे जाने अनजाने में कोई त्रुटि हो गई हो या किसी से कुछ कह दिया हो तो सभी उसे भुला देंगे। बिधूना तहसील क्षेत्र के लोगों ने जो उन्हें स्नेह दिया है उसके लिए वह बिधूना क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राम अवतार वर्मा ने कहा कि उप जिलाधिकारी लवगीत कौर का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है राजस्व अधिकारियों कर्मियों के साथ उनका बेहतर तालमेल और निष्ठा से काम करने की क्षमता सभी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार जितेश वर्मा ने कहा कि स्थानांतरित हो रही उप जिलाधिकारी तहसील की मुखिया थी वहीं उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों की एक संरक्षिका के रूप में भी भूमिका निभाते हुए राजस्व कर्मियों को ताकत दी। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी श्रीमती कौर बेहतर कार्य क्षमता की धनी है और उन्होंने लगन के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने का स्वयं प्रयास करने के साथ सभी राजस्व कर्मियों को भी नसीहत दी। हालांकि स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया है लेकिन किसी के बिछोह पर दुख अवश्य होता है। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी नायब तहसीलदार पियूष साहू कानूनगो जगदेव सिंह यादव कानूनगो यशोधान पाल प्रतिमा लक्ष्मी जादौन प्रमोद पाल भागेश कुमारी योगेश शाक्य सचिन यादव रामनरेश गुप्ता रश्मी राठौर सुरेंद्र तिवारी पतंजलि दुबे पंकज सविता अवनींद्र यादव रविंद्र कुमार राजबहादुर नीरज कुमार आदि अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button