पंसारी टोला मंदिर से पहुंची लालपुरा घटयात्रा, महिलाएं शामिल
इटावा! जैन मंदिरों मे धर्म की गंगा बह रहीं है और कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 8 दिवसीय श्री 1008 सिद्वचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया
प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण पं संजय शास्त्री सिहोनिया द्वारा संपन्न कराया गया
श्री प्राचीन पचायंती जैन मंदिर पंसारी टोली सकता प्रातः काल का घटयात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई जिसमे महिलाएं पीले वस्त्र सिर मुकुट पर और माला पहनकर इंद्र बनकर मंगल कलश को सिर पर रखकर मंदिर जी से गाजेबाजे के भक्ति नृत्य के साथ अकाल गंज , राजागंज चौराहे, रंगलाल चौराहे होते हुऐ श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा पहुंचा इसके उपरांत ध्वजारोहण सुबोध जैन द्वारा किया गया उपरांत श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा व विधान संगीत के साथ संपन्न किया गया विधान मे बैठे पात्र सौधर्मइंद्र विशाल जैन यज्ञनायक सुशील जैन कुबेरइंद रमेश चंद जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ है सायंकाल श्रीजी की भक्ति नृत्य महाआरती संगीत के साथ संपन्न की गई जिसमें महिलाओं और पुरूषों ने बढचढकर हिस्सा लिया गया। लाल रंगलाल परिवार और सकल दिगंबर जैन समाज मौजूद रहा।
इधर श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर (गार्ड साहब) पंसारी टोला मे भक्ति विधान का आयोजन चल रहा है प्रातःकाल श्रीजी अभिषेक और शांति धारा व विधान संगीत के साथ संपन्न किया गया
बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री दिल्ली वालों ने संपन्न कराया गया
जिसमें पात्र सौधर्म इंद्र सुशील जैन ग्वालियर महेश जैन ,कुबेर इंद्र अशोक जैन एल आई सी, यज्ञनायक अमरजीत जैन , ईशान एंड संजय जैन आशीष जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ
सांयकाल श्रीजी महाआरती और पडित जी के मंगल प्रवचन व सस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते है मंदिर के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।