भागवद कथा सुनने से जीवन पाप और अपराधमुक्त होता है :शिवपाल

फोटो:-नगला सलहदी गांव में भागवत कथा के दौरान व्यास आचार्य अतुल कृष्ण त्रिपाठी से आशीर्वाद लेते शिवपाल सिंह यादव
________
      जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि धर्म कर्म करने और कथा, भागवत सुनने से जीवन से पाप और अपराध बोध का खात्मा होता है।
   उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें जन्म दिया है, तो हमें अपने जीवन के कुछ पल भगवान की सेवा में अवश्य ही समर्पित करने चाहिए। गरीबों और बेसहारों की सहायता भी ईश्वर की सेवा के समान है।
      श्री यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला  सलहदी में चल रही मदभागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में भाग लेने पहुंचे थे। वहां उन्होंने भागवत प्रवचन कर रहे आचार्य अतुल कृष्ण त्रिपाठी  महाराज का पीत- पटका पहनाकर तिलक – बंदन करके अभिनंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। देर तक वह कथा पंडाल में मौजूद रहे और भागवताचार्य के प्रवचनों को  तल्लीनता से सुना।
      यह भागवत कथा 25 जून से नगला सलहदी गांव के हनुमानगढ़ी गुजरतला आश्रम में आयोजित की गई है। छठवें दिन रुक्मणी चरित्र और भक्त ध्रुव की कथा सुनाई गई। भागवत कथा महंत पागल दास जी महाराज हनुमानगढ़ी ,बटेश्वर के आशीर्वाद से आश्रम महंत राजेश्वर दास जी महाराज ने पूरे गांव के सहयोग से आयोजित की है। इस भागवत कथा में युवा बजरंग सेवा समिति व्यवस्थाएं संभाले है तथा परीक्षित के रूप में सच्चिदानंद पांडे और यज्ञ पति के रूप में शक्तिसिंह धाकरे और श्रीमती कमला धाकरे प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव के साथ प्रोफ़ेसर बृजेश यादव के अलावा गोपाल गुप्ता, बीएसटी कॉलेज बलरई के प्रिंसिपल तथा क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में कथा सुनने पहुंचे थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button