चाक-चौबंद इंतजामात के साथ अदा हुई नमाज,एक दूसरे को दी बधाई
*पालिकाध्यक्ष सभी से मिले गले
Madhav SandeshJune 29, 2023
फोटो:-पालिका अध्यक्ष समेत अन्य मुबारकबाद देते। ईदगाह पर जुटी भारी भीड़
______
__________
जसवंतनगर(इटावा)।अल्लाह ताला के हुक्म को इबादत के रूप में कुर्बानी देकर मनाए जाने वाले ईद अल अजहा के त्यौहार के मौके पर कस्बे की ईदगाह पर गुरुवार को हजारों इस्लाम अनुयायियों ने नमाज अदा की।
सुबह आठ बजे शुरू हुई नमाज को इमाम हाफिज मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने अदा कराया। इसके बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।
नमाज के वक्त नगरपालिकाअध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार और विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान एवं पालिका कर्मचारीगण नवनीत कुमार, लाल सिंह, लाल कुमार,सशी त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता मौजूद रहे। मोहितकुमार, सूरज शाक्य आदि भी मौजूद थे। पालिका अध्यक्ष ने सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद नगर के सामर्थ्यवान मोमिनों ने त्योहार के मौके पर होने वाली कुर्बानियां भी अदा की।
क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मोमिन भाई नमाज करने ईदगाह पहुंचे हुए थे। बच्चों में खासा जोश था और रंग बिरंगी टोपियों में एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते देखे गए।
ईदुल अजहा त्योहार को लेकर प्रशासन ने ईद गाह सुरक्षा के उम्दा और चाक चौबंद इंतजामांत किए थे। भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल सुबह से ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थानाप्रभारी मुकेश सोलंकी के निर्देशन में ईदगाह के चारों ओर तैनात हो चप्पे चप्पे पर निगाह रखे थे। बाद में इन अफसरों ने भी नमाज अदा करके निकले लोगों को मुबारक बाद दी।
त्योहार के मौके पर सभासद राजीव यादव, शेष कुमार बिल्लू, मोहम्मद फारुख, मो फैजान, सब्जी आढ़ती मोहम्मद नवी,पूर्व सभासद मजरुल्लाह लड्डन, राशिद सिद्दीकी, मोहम्मद जहीर,अन्नू भाई,अमजद भाई, हाजी शमीम , आदि ने सभी नगरवासियों को बधाई दी है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshJune 29, 2023