पीपीपी मॉडल के तहत गर्भवती महिलाओं का होगा निशुल्क अल्ट्रासाउंड
जिले में अब आठ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध
इटावा ,26 जून 2023।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति सरकार सदैव सजग रही है इसी क्रम में हर महीने की 1,9,16 एवं 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)के तहत पहले केवल 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी।अब यह सुविधा को विस्तारित करते हुए जिले के आठ अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर गर्भवती महिलाएं ई- वाउचर द्वारा निशुल्क अल्ट्रासाउंड करवा सकती हैं यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच नोडल डॉ बी एल संजय ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है लेकिन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है इसलिए अब हर महीने मनाए जाने वाले सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवतियों को ई-वाउचर की सहायता से निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा मिलेगी।
नोडल ने बताया कि गर्भवती स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ व एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती की समस्त प्रसव पूर्व जांच करवाई जाती है इसी क्रम में गर्भवती को जरूरत के अनुसार खून की जांच व अल्ट्रासाउंड भी लिखा जाता है | स्वास्थ्य ईकाई पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा को विस्तारित किया है जिससे गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भटकना न पड़े व आर्थिक रूप से उन पर अतिरिक्त बोझ न पड़े इसलिए यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक द्वारा महिला का नाम, पता,मोबाइल नंबर लेकर ई-वाउचर बनाकर गर्भवती महिला के मोबाइल पर मैसेज किया जाता है और इसके बाद इस ई-वाउचर द्वारा चिन्हित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर महिला निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकती है।
आइए जाने किन सेंटर पर है यह सुविधा उपलब्ध
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सीपी सिंह ने बताया कि जनपद में निम्न अल्ट्रासाउंड सेंटरों को आईडी पासवर्ड प्राप्त हो गए हैं। ई- वाउचर मैसेज प्राप्त गर्भवती महिलाएं अपना अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं। 1-कुंज अल्ट्रासाउंड सेंटर इटावा रोड ,भरथना, 2-शाक्या अल्ट्रासाउंड सेंटर फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा ,3- सूर्या अल्ट्रासाउंड सेंटर आवास विकास कॉलोनी इटावा, 4-शताक्षी राज अल्ट्रासाउंड सेंटर पुरबिया टोला उत्सव गार्डन के पास इटावा, 5. उत्तम अल्ट्रासाउंड सेंटर बकेवर, 6.देवा अल्ट्रासाउंड सेंटर भरथना 7. डॉ हरिहर नाथ अल्ट्रासाउंड सेंटर सिविल लाइन (जेल के पीछे इटावा)8. सिंधी अल्ट्रासाउंड सेंटर (नदी पुल )जसवंतनगर
सीपी सिंह ने बताया कि अप्रैल से अब तक लगभग 602 ई वाउचर जारी किए जा चुके हैं और मेरा सभी चिकित्सा अधीक्षकों से अनुरोध है कि इन अल्ट्रासाऊंड सेंटर पर मैसेज प्राप्त गर्भवतियों को भिजवाना सुनिश्चित करें। सैंफई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने आई गर्भवती रश्मि ने बताया कि सीएचसी पर दिखाने के बाद मेरे फोन पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए एक मैसेज फोन पर आया जिसके बाद मैंने शताक्षी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर अल्ट्रासाउंड कराया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हम गर्भवतियों के लिए निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा बहुत ही सराहनीय है।
कोकपूरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाने आई 5 महीने गर्भवती पूजा ने बताया कि निशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए मुझसे व्यक्तिगत जानकारी लेकर मेरे फोन पर एक मैसेज भेजा गया जिससे मैंने अल्ट्रासाउंड सेंटर जाकर अल्ट्रासाउंड कराया। यह सुविधा गर्भवती महिलाओं के लिए कहीं न कहीं बहुत ही सहायक है क्योंकि इन सेंटरों पर इतनी भीड़ नहीं होती आसानी से अल्ट्रासाउंड हो जाता है।