*राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशन में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बाल श्रम करने वाले बच्चों का किया गया रेस्क्यू*
*राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशन में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने बाल श्रम करने वाले बच्चों का किया गया रेस्क्यू
चकरनगर/इटावा। आज दिनांक 27.06.2023 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित टीम के द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी विकासखण्ड चकरनगर थाना चकरनगर के क्षेत्रान्तर्गत बाल श्रम करने वाले बच्चों का रेस्क्यू किया गया। उक्त रेस्क्यू टीम में तहसीलदार चकरनगर अविनाश चौधरी, वाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, प्रभारी मानव तस्करी रोधक इकाई विष्णुकान्त तिवारी, मानव तस्करी रोधक इकाई से सुनील कुमार, जयपाल सिंह व थाना चकरनगर व सहसों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला का0 भी उपस्थित रहीं। उक्त रेस्क्यू अभियान चकरनगर तहसील से चकरनगर चौराहा, राजपुर रोड, उदी रोड व थाना सहसो के क्षेत्र के हनुमंतपुरा चौराहा में चलाया गया।