विश्विद्यालय सम सेमेस्टर परीक्षा 26 जून से

 

इटावा। के.के. कालेज के प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के 22 जून 2023 को घोषित किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार विश्विद्यालय की स्नातक( बी. ए.,बी.एस.सी,बी.कॉम) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर तथा परा स्नातक ( एम.एस.सी,एम.कॉम., एम.ए.) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जून से तीन पालियों में संपन्न होने जा रही है। प्रथम पाली 10.30 से 12 बजे तक, द्वितीय पाली 1 से 2.30 बजे तक तथा 3.30 बजे से 5 बजे तक संपन्न होंगी। पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था परन्तु उसे संशोधित करके अंतिम रूप से 22 जून 2023 को जारी किया गया है। परीक्षार्थी 22 जून के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा देना सुनिश्चित करें।

के. के. कॉलेज के छात्र छात्राएं 24 जून से प्रातः 10 बजे से केके कालेज कार्यालय से पुस्तकालय से नो ड्यूज कराकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर ले। परीक्षार्थियों को गेट नंबर 2 से परीक्षा हेतु प्रवेश दिया जाएगा।परीक्षार्थी परीक्षा में अपने निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व कालेज आना सुनिश्चित करे।

 

Related Articles

Back to top button