परिजनों ने जहर खिलाने का आरोप लगाया
बकेवर, इटावा। कस्बा अहेरीपुर में खाना खाने से एक व्यक्ति तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने पुत्रवधू पर जहर खिलाने का आरोप लगाया। पत्नी ने पुलिस से शिकायत की।बाद में पत्नी की हालत की बिगड़ गयी। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चला रहा है।
कस्बा अहेरीपुर निवासी साबिर के गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद अचानक उल्टियां होने से तबीयत बिगड़ गई।इस पर साबिर के मां-बाप अपनी पुत्रवधू को पर जहर खिलाने देने का आरोप लगाकर उल्टा सीधा कहने लगे।तो साबिर की पत्नी उसमीना ने अहेरीपुर चौकी पर जाकर पुलिस से मौखिक शिकायत की। उसमीना का कहना है उसने और उसके पति ने साथ-साथ खाना खाया परंतु किस वजह से उसके पति की हालत बिगड़ गई ये नही पता। साबिर की उल्टियां से हालत बिगड़ने पर उसके माता-पिता साबिर को जिला अस्पताल उपचार के लिए गए ले गए। बताते हैं बाद में साबिर की पत्नी उसमीना की हालत भी बिगड़ गई। और उसे भी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता से जानकारी करने पर उन्होंने बताया इस संबंध में किसी के द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है साबिर की पत्नी के द्वारा चौकी पर आकर इस बात की जानकारी दी गई कि उसने और उसके पति ने साथ साथ खाना खाया था। परंतु पति की हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उस पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं जानकारी मिली है बाद में महिला की हालत बिगड़ने पर उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है पूरे मामले की जांच की जा रही है प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।