‘आदित्य’ ने जसवंतनगर आकर पार्टी प्रत्याशी के प्रचार अभियान का लिया जायजा
*प्रत्याशी 'पुद्दल' और कार्यकर्ताओं को द्वार द्वार जाने के निर्देश दिए
Madhav SandeshMay 1, 2023
फोटो:-पार्टी जनों से चुनाव प्रचार का जायजा लेते आदित्य यादव अंकुर
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर न सोमवार को नगर में आकर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ गए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के चुनाव प्रचार का जायजा लिया। वह यह के चुनाव के पार्टी प्रभारी हैं।
जसवंत नगर क्लब में उन्होंने वरिष्ठ पार्टीजनों से अलग-अलग भेंटकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपायी और कहा कि नगर के सभी मोहल्लों और वार्डों में पार्टी जन द्वार द्वार जाकर लोगों को पार्टी नीतियों ,कार्यक्रमों तथा समाजवादी पार्टी द्वारा कालांतर में नगर में कराए गए विकास कामों के बारे में बताएं।
उन्होंने कहा कि जसवंत नगर के मतदाता जात पात पर वोट नहीं देते, बल्कि वह अपने क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव की नीतियों का समर्थन करते पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं ।अतः यदि पार्टी जनमतदाताओं तक पहुंच बनाएंगे, तो लोग पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की जीत इन चुनावों में सुनिश्चित है, फिर भी प्रचार प्रसार और संपर्क में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग पार्टी को वोट देने को आतुर हैं, क्योंकि वह जानते हैं की जसवंत नगर का विकास कोई करा सकता है, तो वह केवल समाजवादी पार्टी। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल से विस्तार से चुनाव प्रचार व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर विद्याराम यादव, जयवीर सिंह यादव, चंदगीराम यादव, अमन यादव, विनोद यादव विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, सुनील यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ,सत्यवती यादव लक्ष्मीकांत चौरसिया, खन्ना यादव ,पूर्व सभासद राजीव यादव,अशोक यादव क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य गुड्डू, कृष्णा यादव, राजपाल सिंह यादव, गोपाल गुप्त, दीपा यादव,राधादेवी, राम मूर्ति, राजेंद्र यादव पूर्व सभासद, छोटे कल्लू यादव, सत्यभान शंखवार, तथा निर्विरोध निर्वाचित सभासदो प्रमोद कुमार कठेरिया तथा दिलीप कुमार दिवाकर आदि मौजूद थे
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshMay 1, 2023