शीतलहर व गलन बढ़ने से आम जनमानस प्रभावित लोग घर में दुबकने को मजबूर
भरथना/इटावा।संदीप पाल।
पहाड़ों पर हो रहीं बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ने लगा है,शीतलहर व गलन बढ़ने से आम जनमानस प्रभावित है,सर्दी के प्रकोप से लोग घर में दुबकने को मजबूर है, प्रमुख मार्गों पर शाम ढलते ही सन्नाटा पसरा हुआ है।
नगर क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के व्यवस्था नाकाफी होने से मंगलवार की सुबह कई राहगीर व दुकानदार कूड़े,घास व पन्नी को जलाकर तापते दिखाई दिए। स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक पुलिस चौकी,स्टेशन रोड,रेलवे फाटक के पास ही अलाव की व्यवस्था की गई है जोकि नाकाफी है।
लोगों का कहना है कि दो दिन से ठिठुरन बढ़ने के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों बालूगंज, तिलक रोड,गिरधारीपुरा, पुराना भरथना, ब्रजराज नगर, राजागंज आदि में अलाव का प्रबंध नही किया गया।