*एसडीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक*
ब्यूरो अंकित कुमार
करहल : तहसील करहल के सभागार में उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत बीएलओ की मीटिंग ली । मीटिंग में उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सतत पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत उन सभी मतदाताओं के जिनके नए नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गए हैं उनके फॉर्म 6 तथा सभी ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में कटने हैं, उनके लिए फॉर्म 7 तथा साथ ही संशोधन संबधी फॉर्म 8 को भरवाये । बीएलओ को सभी कार्यकलापों को करने की प्रक्रिया तथा समयावधि बताई गई ।
मीटिंग में उपस्थित बीएलओ को बताया गया की 12 से 27 दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में दावे और आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा तथा 2 जनवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर 5 जनवरी को मदर रोल का प्रकाशन किया जाएगा, इसमें किसी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए साथ ही साथ सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वह किसी भी व्यक्ति का गलत नाम ना काटे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति का नाम जोड़े जो वहां निवास ना करता हो। बीएलओ को यह भी निर्देशित कर दिया कृपया अपने बूथों का सतत रूप से निरीक्षण करते रहे, ताकि सभी आवश्यक सुविधाएं बूथों पर लगातार सुचारू रूप से चलती रहे। इसके साथ ही अन्य चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।