दर्जनों हाई मास्ट लाइटें, सोलर लाइटें देखरेख के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रही

बकेवर इटावा।नगर पंचायत बकेवर कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगाई गई दर्जनों हाई मास्ट लाइटें, सोलर लाइटें देखरेख के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रही हैं। इन हाई मास्ट लाइटों से चौमुखी प्रकाश से सार्वजनिक स्थल व सड़कों पर रोशनी रहतीं थी। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र की 40 फीसदी स्ट्रीट लाइटें एक साल से खराब पड़ी हैं। इस कारण रात के समय नगर की गलियां पूरी तरह अंधकारमय रहती हैं। इसी‌ के साथ साथ भरथना रोड स्थित नेशनल हाईवे पर लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया फव्वारा महज प्रदर्शनी बनकर रह गया है।

नगर पंचायत की अनदेखी के चलते लाखों रुपए की कीमत की हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट शोपीस बनकर रह गई हैं। सार्वजनिक स्थलों, मोहल्लों, व चौराहों पर इन लाइटों की वजह से नगर की सुंदरता में चार चांद लग जाते थे। वही चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगा था। रात में हमेशा रोशनी होने के कारण चोरों व अराजकतत्वों के अंदर हमेशा डर बना रहता था। नगर पंचायत को आदर्श नगर बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर विभागीय अधिकारियों ने पानी फेर दिया है। धीरे-धीरे कुछ सामग्री गायब होने के बाद लाईटें भी खम्भों से गायब हो जाते हैं। नगर की प्रकाश व्यवस्था एक साल से खराब है। बाजार और रास्तों में अंधेरा छाए रहने से चोरी होने की आशंका बनी रहती है। नगर पंचायत बकेवर में लाखों रुपए खर्च कर लगाए गया फव्वारा आज तक सुधारने की स्थिति में नहीं है। जबकि कई बार मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी कोई ना कोई बहाना बनाकर मामला शांत कर लिया जाता है। उदासीनता का सबब झेल रहे कस्बे के व्यापारी सम्पूर्णानन्द गुप्ता, अनूप शर्मा एडवोकेट, नीरज शर्मा, रामजानकी मंदिर महन्त, अखिलेश यादव, अरविन्द पाण्डेय, शमीम खान, रामनरेश चतुर्वेदी, शशिकन्त त्रिपाठी सहित जागरूक नागरिकों ने इन स्ट्रीट लाइटों व सोलर लाइटों को तत्काल सही कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।

Related Articles

Back to top button