समाजवादी आंदोलन को मजबूत करना नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि: अखिलेश यादव

*धरतीपुत्र दिवस के रूप में मनाई गई मुलायम सिंह यादव की जयंती *उदय प्रताप, रामगोपाल,शिवपाल ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

फोटो -सभी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तथा सैफई महोत्सव मंच पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करते सपा नेता गण

जसवंतनगर /सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की है कि वह मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने के साथ-साथ,नेताजी के अधूरे सपनों को पूरा करने में जुटे।

मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव,स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 83वीं जयंती के अवसर पर सैफई महोत्सव पंडाल में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नेताजी जीवन भर गरीबों,मजदूरों,अल्पसंख्यकों, किसानों और समाज के सभी कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे, उनके जीवन में उजाला लाने के प्रयास में जुटे रहे। आज हम लोगों के बीच नेताजी नहीं है ,इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हम सब उनके बताए रास्ते पर निरंतर चलने की शपथ आज के दिन शपथ लें।

अपने उद्बोधन के दौरान अखिलेश यादव ने घोषणा की कि कई वर्षों से स्थगित पड़ा सैफई महोत्सव नेताजी की स्मृति में मनाया जाना शुरू किया जाएगा।

मुलायम सिंह यादव की जयंती आज ‘धरतीपुत्र दिवस’ के रूप में मनाई गई।हालांकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इन दिनों डिंपल यादव के चुनाव में व्यस्त हैं, फिर भी बड़ी संख्या में सांसद ,पूर्वसांसद विधायक ,पूर्व विधायक और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस जयंती दिवस कार्यक्रम में भाग लेने सैफई पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस अवसर पर नेताजी को याद करते कहा की नेताजी सभी वर्गों के सहारा थे । वह जमीनी तौर पर देश में समाजवाद लाकर हर चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वहऔर यहां के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें नेताजी का वरद हस्त मिला। आज उनकी कमी हमे हर पल खलती है। नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में ही है।

जसवंत नगर क्षेत्र के विधायक और प्रगति शील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते कहा, उन्हें आज भी यह एहसास होता है कि नेताजी हमारे मध्य ही हैं, क्योंकि उनके द्वारा किए गए विकास कामों की तस्वीर हर जगह नजर आती है। उन्होंने 9 वर्ष की उम्र से मुझे समाजवादी रास्ते पर चलने को प्रेरित किया था। सदैव ही समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और उनके काम करने की प्रेरणा देते थे।

श्रद्धांजलि सभा को नेता जी के गुरु और पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने बड़े ही भावुक रूप से संबोधित किया और कहा कि नेताजी के बिना समाजवादी राजनीति सुनी हो गई है। इस सूनेपन को दूर करने और समाजवादी आंदोलन को मजबूती देने के लिए समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना आवश्यक है। हम लोग इस काम में तन मन धन से जुटे

‘ धरतीपुत्र दिवस’ का यह कार्यक्रम सैफई महोत्सव पंडाल में ठीक 11 बजे शुरू हुआ। मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव और प्रो रामगोपाल यादव,शिवपाल सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह ने नेताजी के आदम कद चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान नेताजी की जिंदगी से जुड़े हुए कई गीत प्रस्तुत किए गए। जिन्हे सुनकर लोगों की आंखें भर आई।

कार्यक्रम दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरण मय नंदा, कवियत्री सरिता शर्मा, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह यादव,आदित्य यादव अंकुर,तेज प्रताप यादव, अंशुल यादव,आर्यन यादव,पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, रामगोविंद चौधरी, राजपाल कश्यप,राजपाल सिंह यादव, विधायक प्रदीप यादव, विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एम एल सी काशीनाथ यादव, रामनरेश यादव मिनी, खन्ना यादव, गोपाल यादव, अनिल यादव, उदय भान सिंह यादव, संतोष ठेकेदार, पूर्व विधायक सोवरन सिंह यादव, राजू यादव, विनोद यादव कक्का, कवियत्री अलका यादव, अनुज प्रताप यादव, संतोष शाक्य,खन्ना यादव, महावीर सिंह यादव, मुकदम सिंह यादव, प्रधान रामफल बाल्मिकी, अभयराम यादव, एमएलसी नितुल प्रताप यादव, संध्या कठेरिया, श्री कृष्ण यादव, चंदगीराम यादव राजवीर सिंह बाबा,आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स समाधि पर हवन किया

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती के पर नेताजी के समाधि स्थल पर सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने हवन कार्यक्रम का आयोजिन किया। हवन में शिवपाल सिंह यादव ने पहुंचकर आहुतियां देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी समाधि स्थल पर पहुंचे नेताजी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। तड़के सवेरे मैनपुरी चुनाव लड़ गई डिंपल यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव प्रताप सिंह यादव अंशुल यादव अंकुर यादव आर्यन यादव ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव श्रद्धांजलि देने समाधि स्थल पर पहुंची थी।

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button