मैनपुरी लोकसभा चुनाव घोषणा होते ही हटवाए गए बैनर पोस्टर
*प्रशासन युद्ध स्तर पर इस काम में लगा
फोटो- बैनर पोस्टर हटाते नगरपालिका के कर्मचारी गण
जसवंतनगर (इटावा). लोकसभा।के मैनपुरी उप चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर हरकत में आये प्रशासन ने यहां नगर पालिका के कर्मचारियों को साथ लेकर राजनैतिक बैनर-पोस्टर आदि को रविवार को पूरे नगर में हटवाया।
प्रशासन पहले से।ही जसवंतनगर में चुनाव की संभावना को लेकर हरकत में था और चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहा था। घोषणा होते ही प्रशासन एक्शन में आ गया है।
चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश में जनपद मैनपुरी लोकसभा, व रामपुर विधानसभा चुनाव की घोषणा शनिवार शाम की हैकी है। मैनपुरी लोकसभा इलाके में जसवंतनगर भी शामिल हैं। इस लिये यहां नगर क्षेत्र के अंदर बाहर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर इत्यादि हटाने का काम भी शुरू कर दिया। चुनाव की तारीख घोषित होने और आदर्श आचार संहिता लागू होते ही इसका पालन कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हुई और जगह-जगह लगे होर्डिंग-बैनर, पोस्टर हटाने के साथ ही दीवारों पर लिखे नारे भी मिटवाए। इस कार्यवाही में पालिका अधिशासी रामेंद्र सिंह के साथ पालिका कर्मी सबसे आगे जुटे थे। तहसीलदार ,नायब तहसीलदार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी आदि साथ चलकर हटवाने के काम का निर्देशन कर रहे थे।
रिपोर्ट – वेदव्रत गुप्ता