डॉ नीरज देंगे उ.प्र. और छत्तीसगढ़ शिविर को गणतंत्र दिवस परेड में नेतृत्व
* विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं ,पहले
फोटो:-चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीरज यादव
सैफई/जसवंतनगर(इटावा)।चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा के भूगोल विषय के प्राध्यापक और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार को भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रालय द्वारा सन 2023 के पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में उत्तर प्रदेश के युवाओं के नेतृत्व हेतु मनोनीत किया हैं ।
।यह शिविर गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 11 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित है। शिविर में उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मध्यप्रदेश , झारखंड ,विहार के 200 छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगी।। उत्तर प्रदेश से 55 छात्र छात्राओं के नेतृत्व की जिम्मेदारी डॉ नीरज कुमार को दी गई हैं । जनवरी 2023 में राजपथ दिल्ली पर गणतंत्र दिवस परेड तैयारियों हेतु शिविर का अयोजन जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित होगा । भारत के शौर्य और वीरता एवम प्रतिभा कौशल को प्रदर्शित करने का गणतंत्रता दिवस परेड से अच्छा अवसर और कुछ नही होता । ऐसे कुशलता प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व प्रदान करने की जिम्मेदारी मिलना एक लाइफ टाइम अचीवमेंट होता हैं । डॉ नीरज को सन 2021 का उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यू पी स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस , सर्वश्रेष्ठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अवार्ड 2021, और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2021 भी कानपुर विश्वविद्यालय के तरफ से मिल चुका हैं ।
उनकी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विधायक शिवपाल सिंह यादव, प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अरविंद यादव, डॉ आदित्य यादव, डॉ अवनीश यादव, डॉ दिलीप यादव, सहित जनपद के तमाम शिक्षाविदो और समाजसेवियों ने बधाई दी हैं ।
*वेदव्रत गुप्ता