पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की कवायद पर मैनपुरी को मिली बड़ी सौगात जल्द ही बनेगा मैनपुरी में संग्रहालय
रिपोर्ट- राजनारायण सिंह चौहान।जनपद – मैनपुरी।दिनांक- 17 अक्टूबर 2022।मोबा.9759865859,8384859144
मैनपुरी – उत्तर प्रदेश का पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मैनपुरी को एक बड़ी सौगात मिली है जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है अब बहुत जल्द ही मैनपुरी में एक संग्रहालय (म्यूजियम हॉल) ऑडिटोरियम हाल बनाने के लिए लखनऊ से विभागीय टीम मैनपुरी पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी के साथ जमीन को भी चयनित कर लिया गया है
पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने की कवायद
जनपद मैनपुरी में म्यूजियम हॉल संग्रहालय बनाने की कवायद विशेष तौर से पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने की है उन्होंने रविवार को मैनपुरी पहुंचते ही मीडिया से मिले उन्होंने मीडिया को अवगत कराया था कि अतिशीघ्र मैनपुरी को एक संग्रहालय की सौगात दी जाएगी जिसमें रामायण महाभारत काल की संपदा को संरक्षित किया जाएगा संग्रहालय में मैनपुरी में पुरातत्व परंपरा को भी संरक्षित करने का काम संस्कृत विभाग करेगा
25 से 50 करोड़ की लागत में बनेगा म्यूजियम हॉल
अगर हम बात म्यूजियम ऑडिटोरियम हाल बनने की बात करें तो इस साल को बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 25 से लेकर ₹50 करोड़ रुपयों की डिमांड की गई है
पर्यटक और संस्कृति विभाग की टीम ने मैनपुरी पहुंचकर किया निरीक्षण।
म्यूजियम ऑडिटोरियम की बात अगर हम करें तो इस हाल को अति शीघ्र बनने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार एसडीएम मैनपुरी नवोदिता शर्मा समाजसेवी पियूष चंदेल के साथ लखनऊ से आई टीम ने मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में जगह का चयन किया है बजट पास होते ही अतिशीघ्र काम शुरू हो जाएगा और एक मैनपुरी को बड़ी सौगात मिलेगी।
इस हाल में 1000 से अधिक लोग बैठ सकेंगे।इसके लिए 1 हेक्टेयर जमीन मिल गई है और एक हेक्टेयर की जमीन की तलाश चल रही है।