आओ ज़मीं पे पेड़ बराबर  लगायें हम,हरियाली से ज़मीन को अपनी सजायें हम

जसवंतनगर के शिक्षक यासीन अंसारी ने अपने विद्यालय में बच्चों के साथ मिलकर क‌ई पौधे रोपित किए

इटावा।पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है।वृक्ष हमें शुद्ध हवा देते हैं और वातावरण में होने वाले प्रदूषण को कम करते हैं,इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।प्राथमिक विद्यालय नगला निहाल,जसवंतनगर के शिक्षक यासीन अंसारी ने अपने विद्यालय में बच्चों के साथ मिलकर क‌ई पौधे रोपित किए और बच्चों व ग्रामवासियों को पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश दिया।

शिक्षक यासीन अंसारी ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है।हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें।वृक्ष हमारे लिए कुदरत का बेशकीमती संसाधन हैं।*

वृक्षों को लगाने से ग्लोबल वार्मिंग का संकट कम होता है।यह हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित करें और धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।पर्यावरण की सुरक्षा का सीधा संबंध मानव सुरक्षा से है।मानव जीवन स्वस्थ पर्यावरण के बिना सुरक्षित नहीं रह सकता है।पर्यावरण को संरक्षित करके ही हम अपने जीवन को और आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। समाज का हर व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरूक हो और वृक्षारोपण करे जिससे पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सके।*

Related Articles

Back to top button