अग्निवीर भर्ती रैली का पहला चरण आज से हुआ शुरू, अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में दिखा जोश
उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का पहला चरण आज से कोटद्वार में शुरू हो गया है। उत्तराखंड में यह भर्त्ती 19 अगस्त से 29 अगस्त तक रहेगी. 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 64 तहसीलों के कुल 60,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।
कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।भर्ती के पहले ही चरण में अग्निवीर बन्ने के लिए युवाओं में हाई जोश देखने को मिल रहा है. आपको बता दें की इसके लिए प्रशासन और सेना की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
19 अगस्त को चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबदरी तहसील के युवकों की भर्ती होगी। इस 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के लगभग 60,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।
काशीरामपुर तल्ला स्थित कैंप के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। युवाओं को कैंप तक ले जाने के लिए सेना की ओर से वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय बनाया गया गया।दौड़ और शारीरिक दक्षता में फेल होने वाले युवाओं को कैंप के दूसरे छोर से बाहर किया जाएगा।