रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वलोदिमिर जेलेंस्की का बड़ा खुलासा कहा-“100 रूसी टैंकों को अबतक किया तबाह”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा करते हुए कहा है  100 रूसी टैंकों को तबाह किया जा चुका है. मास्को में परेड के समय उन्हें कम हथियारों के साथ काम चलाना पड़ेगा.

रूसी सेना इसी महीने की 9 तरीख को विक्ट्री डे परेड करने जा रही है.इस युद्ध ने रूस को कमजोर किया है.इस परेड को जर्मन सेना के द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ के समक्ष सरेंडर करने की याद में मनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमलावरों के पास भंडार में अभी भी हथियार मौजूद हैं.  हमला करने के लिए उनके पास मिसाइल अभी भी हैं. तो  रूस ने इस जंग में मौत का आंकड़ा बेहद ही कम दिखाया है, जिसे विश्लेषक भी बहुत कम मान रहे हैं.

रूसी सेना के करीब 200 विमान और 2500 हथियारबंद वाहनों को यूक्रेन की सेना ने बर्बाद कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इतने भारी नुकसान के बाद भी रूसी सेना के पास इतने हथियार अभी भी हैं कि वो आगे हमले भी कर सकती है.

Related Articles

Back to top button