इटावा नगर पंचायत लखना में हुई बोर्ड बैठक

इटावा नगर पंचायत लखना में हुई बोर्ड बैठक
तरुण तिवारी
बकेवर इटावा।
नगरपंचायत लखना की मासिक बोर्ड की बैठक सभागार परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मत से बाईपास तिराहे पर प्रवेश द्वार के साथ तिराहे का सौन्द्रियकरण कराने के प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्ताव पारित किये गये।
नगरपंचायत अध्यक्ष डा समीर प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक में सब्जी मंडी के बाहर बनी दुकानों के ऊपर नवनिर्मित दुकानों की खुली नीलामी कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा महेश्वरी मुहाल में प्रभात महेश्वरी के मकान तक सडक नाली का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलाबा सभी उपस्थित सभासदों से बरसात में जलभराव होने पर अवगत कराने के साथ निर्माण कार्य कराकर सुधारने को कहा गया।
वहीं बैठक में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनज़र गलियों की साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था के बारे में सफाईनायक व इलैक्ट्रीशियन को दुरस्त रखने को निर्देश दिये। बैठक में अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह व सभासद शिवकुमार सिंह,सुनील चक,दिनेश यादव,आफताब अहमद,संतोष पोरबाल,सूरज बाथम,अभिनेन्द्र सिंह,मंजू देबी,रेखा कुशवाहा, रजनी त्रिपाठी,नीता दुबे व नामित सभासद प्रदीप प्रधान,धर्मेन्द्र चक,रेखा कुशवाहा व लिपिक शीला देबी,उपेन्द्र सिंह,रोहित सिंह,गौरव यादव, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button