उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव -अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रक्षाबन्धन के मौके पर पहुँचे सैफई
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रक्षाबन्धन के मौके पर पहुँचे सैफकार्यकर्ताओ से जी मुलाकात मीडिया से बात करते हुए कहा कि
उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है नौजवानों ने किसानों ने बेरोजगारों ने मन बना लिया है भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा दिल्ली में जो बैठक हुई वो लोकसभा चुनाव की थी लेकिन उससे पहले देश का सबसे बड़ा चुनाव उत्तर प्रदेश का होने जा रहा है और जनता ने विकास को बोट देने का मन बनाया है यूपी की सरकार ने एक भी बिजली उत्पादन का संयंत्र स्थापित नही किया बल्कि बिजली के दाम और बढ़ा दिए है बिकरु कांड को भले ही क्लीन चिट दे दी गई लेकिन लोगो के दिलो में जो सच्चाई है उसे कैसे लिकालोगे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है और जो नाराज लोग है उनसे सौदा कर रही है छोटे दलों को साथ लेंगे जो बी जे पी को हराना चाहते है वो साथ होंगे स कल्प पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने की बात पहले लिखी है कितनी आय बढ़ गई आप अगरआप बी जे पी के के खिलाफ़ कुछ लिख देते हो तो आप जेल चले जाओगे बी जे पी को ये आजादी मिली है कि वो कुछ भी लिख सकते है बंगाल और बिहार में जो हुआ था उसको हर दल ने देखा था और सबने सबक लिया है बिधान सभा चुनाव की रणनीति सपा की है लेमिन हम बता देंगे तो आप प्रचार कर दोगे पुलिस अगर सबसे ज्यादा अपमानित हुई है तोवो बी जे पी की सरकार में हुई है और इटावा में आप सबने देखा है आज जेल में गोली चल गई है महिलाये बहने सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश मेअसुरक्षित है पूरे देश सबसे ज्यादा घटनाये उत्तर प्रदेश मे हो रही है लोकप्रिय प्रत्याशी जनता के बीच होंगे और आप पत्रकार भी चाहते हो किये सरकार हटे
बाइट-अखिलेश यादव(सपा प्रमुख)