औरैया,चुनाव में गई रोडवेज बसों के कारण यात्री हो रहे परेशान*
कई घंटे इंतजार करने के बाद मिलती बस , देरी होने पर डग्गामार वाहनों का लेना पड़ रहा सहारा
*औरैया,चुनाव में गई रोडवेज बसों के कारण यात्री हो रहे परेशान*
*कई घंटे इंतजार करने के बाद मिलती बस , देरी होने पर डग्गामार वाहनों का लेना पड़ रहा सहारा*
*औरैया।* विधानसभा चुनाव के चलते यात्रियों को रोडवेज बसों के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। कई घंटे इंतजार के बाद बस मिल पाती है। उसमें भी भीड़ अधिक होने के कारण से यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके अलावा यात्रियों को समय से अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।
तीसरे चरण में 20 फरवरी को जिले में मतदान हुआ। मतदान के बाद सोमवार , मंगलवार व बुधवार को फिर से लोग अपने कामों , रिश्तेदारों के घरों व जरूरी कामों पर जाने के लिए निकले, लेकिन लोगों को घंटों इंतजार के बाद ही रोडवेज बसें मिली सकी। उनमें भी भीड़ अधिक होने के कारण से कुछ यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। इन सबके बीच सबसे अधिक परेशानी महिलाएं व बच्चों को उठानी पड़ी। सीट खाली ना होने की वजह से उनको भी खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ी। कानपुर व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री परेशान दिखे। औरैया डिपो में बस खड़ी थी , वह पुलिस कर्मियों के लिए रिजर्व थी। इस बात का पता जब यात्रियों को चला तो वह देवकली चौराहा बस पकड़ने के लिए पहुंचे , लेकिन वहां भी घंटों का तक खड़े रहने पर के बाद यात्रियों को बस मिली। इस दौरान ऑटो , टेंपो , मैजिक ट्रक व प्राइवेट बस के चालको की चांदी रही। रोडवेज बसे ना आने पर जल्दी काम पर पहुंचने के लिए यात्रियों को इन प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इसके लिए यात्रियों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ी। वही जालौन चौराहा पर भी लोग बसों के लिए परेशान रहे। इसके साथ ही कुछ लोगों ने ट्रकों का भी सहारा लिया। फिलहाल चुनाव में कई बसों के जाने के कारण यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद