हुंडई मोटर इंडिया ने इस सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन कार को किया बंद, बताई ये बड़ी वजह
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी हाल में ही लॉन्च की Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी.
एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन बंद होने के साथ ही अब Alcazar का प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट बेस बेरिएंट बन गया है. 6-सीटर एंट्री-लेवल Alcazar में मैनुअल गियरबॉक्स होता था जबकि प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है.
ये कार चार वेरिएंट- 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल), 1.5 आई 6 स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल), 1.5 आई 6 स्पीड मैनुअल (डीजल), और 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड ऑटोमैटिक (पेट्रोल) में उपलब्ध है. Hyundai Alcazar का Hector की MG Hector Plus, Tata की Harrier और Safari तथा नई लॉन्च हुई Mahindra XUV700 से मुकाबला है.
इंजन टाइप- 2.0 MPi
फ्यूल टाइप- मल्टी-प्वाइंट इंजेक्शन (एमपीआई)
डिस्प्लेसमेंट (सीसी)- 1999
मैक्स पावर- 159 पीएस @6500 rpm
मैक्स टॉर्क – 191 एनएम @4500 rpm
कॉन्फिग्रेशन- 4 सिलेंडर, 16 वाल्व
वाल्वट्रेन टाइप- डीओएचसी
ट्रांसमिशन- 6 स्पीड, मैनुअल
ईंधन टैंक क्षमता- 50