मथुरा मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर प्रशासन चौकन्ना

मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर प्रशासन चौकना मथुरा वृंदावन नगर निगम ने मार्ग को चमकाया

मथुरा। वृन्दावन में कल 10 नव को बृजरज उत्सव का उदघाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्य आयोजक बृज तीर्थ विकास परिषद और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी दिनरात एक किये हुए है। इसके अलावा भी जिले के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारियों को आज वृन्दावन में बृजरज उत्सव की तैयारियों के लिए कुछ न कुछ कार्य करते देखा गया। इस दौरान सड़क को गड्डा मुक्त करने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्म भूमि से लेकर वृन्दावन कार्यक्रम स्थल तक सड़क पर पेचवर्क का कार्य आज युद्व स्तर पर चल रहा है वहीं सफाई अभियान के तहत मार्गो के दोनों साइट से धूल हटाकर धुलाई की जा रही है साथ ही पेड-पौधों पर जमी धूल को भी पानी के पाइपों से हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते आज पूरा मार्ग बदला-बदला सा नजर आ रहा है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर लगने वाली ढकेल-खौमचों को हटवाया जा रहा है जिससे बिडला मंदिर के पास प्रायः जहां ढकेलों का जमाबडा लगा रहता था आज वहां मैदान साफ हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कामना की है कि प्रत्येक माह योगी जी मथुरा-वृन्दावन मार्ग पर आते रहे तो यह सड़क मथुरा में देखने दिखाने की स्थिति में आ जायेगी।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Related Articles

Back to top button