सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद गठित, ली शपथ

सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद गठित, ली शपथ
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव

सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर पिहानी में नवींन छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई व विशिष्ट अतिथि कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के विभिन्न छात्र छात्राओं ने सांसदों का चुनाव किया।

सरस्वती विद्या मंदिर में 48 सांसदों ने छाता प्रीति सोनी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना, प्रिया सिंह को उप प्रधानमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री अभिषेक ,न्यायाधीश आनंद अवस्थी, सरकारी वकील पलक सिंह, विपक्षी वकील काजल पाल को जिम्मेदारी के लिए चुना गया। समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई व कोतवाली पिहानी के कोतवाल दिलेश कुमार सिंह व नवनीत बाजपेई रुचि ने छात्र मंडल के समस्त पदाधिकारी को कर्तव्य निष्ठा व विद्यालय की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य अतिथि पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या मंदिर शिक्षा और संस्कार की अभिनव प्रयोगशाला है। विशिष्ट अतिथि कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर से छात्र नए भारत को पुरोधा है,संस्कारों को अपनी ताकत बनाकर चलें विचारों की ताकत व सकारात्मक सोच छात्रों को सफलताओं के उच्चतम शिखर पर ले जाती है। कोतवाल ने छात्र संसद के संरक्षण , छात्र संसद के नवीन पदाधिकारियों व छात्र सांसदों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को विभागीय दायित्व के माध्यम के माध्यम से अभिव्यक्त,स्वबलम्बन,कर्तव्यप्रांत आदि संस्कारों को आत्मसात करते करते है।विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुणेश तिवारी ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, छात्र सांसद के माध्यम से छात्रों में सृजनात्मक शक्तियों का विकास होगा, उनके नेतृत्व करने से प्रतिस्पर्धा कार्यकुशलता के भाव जागृत होंगे।शपथ ग्रहण समारोह में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी नवनीत बाजपाई रुचि, तुषार बाजपेई ,अनुज दिक्षित ,मनोज सिंह ,दिलीप विवेक आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button