पुष्कर के इतिहास में पहली बार 14 लाख के रथ पर निकलेगी ब्रह्मा जी की यात्रा राजस्थान में हर साल लगता है मेला

इस बार का पुष्कर मेला अपने आप में काफी ऐतिहासिक होगा। इस बार यहां ब्रह्मा जी की रथयात्रा निकाली जाएगी। पुष्कर मेले के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इस तरह की यात्रा आयोजित हो रही है। इस रथयात्रा के लिए खास रथ तैयार किया गया है, जिसकी लागत 14 लाख रुपए है।

18 नवंबर को निकलेगी यात्रा
राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में हर साल कार्तिक माह में पुष्कर मेले का आयोजन होता है। इस बार यहां 18 नवम्बर को ब्रह्म चौदस के दिन सृष्टि के रचयिता जगतपिता ब्रह्माजी एवं सावित्री की यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 14 लाख की लागत वाले विशेष रथ पर निकाली जाएगी।  पुष्कर के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब प्रसिद्ध ओंकारेश्वर और जगन्नथपुरी की रथ यात्रा तर्ज पर कार्तिक मेले में उक्त रथ यात्रा आयोजित होगी।

 

मध्य प्रदेश में बनाया गया है रथ
रथयात्रा के लिए रथ का निर्माण मध्य प्रदेश के सत्यधाम आश्रम की ओर से किया गया है। इस पर कुल 14 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। सत्यधाम आश्रम के महाराज गोरेलाल शर्मा ने पुष्कर में बताया कि नर्मदा तट सत्यधाम महेश्वर से रथयात्रा 15 नवम्बर को प्रारंभ होकर 17 को पुष्कर पहुंचेगी। इसके बाद 18 नवंर को ब्रह्म चौदस के दिन इस विशेष रथ में ब्रह्मा जी-सावित्री की सवारी निकाली जायेगी। रथयात्रा के बाद इस विशेष रथ को पुष्कर के तीर्थ पुरोहित संघ को भेंट कर दिया जाएगा। ताकि पुष्करवासी व पुष्कर मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को हर साल ऐसी रथयात्रा देखने का मौका मिल सके।

Related Articles

Back to top button