सागर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने पर 38 गैस सिलेंडर जप्त

_
समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करने के मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा सागर जिले में भी माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी परिपेक्ष में आज चितौरा बस स्टैंड पर स्थित आशीष सीमेंट स्टोर, आशीष किराना स्टोर से अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिल किए जाना पाया गया। साथ ही बिना दस्तावेज के घरेलू सिलेंडरों का भारी मात्रा में स्टॉक करके रखा गया था, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन था इसलिए आशीष किराना के प्रोपराइटर आकाश जैन से गैस रिफेल किट सहित कुल 38 गैस सिलेंडर जप्त किए गए। जिसमें 33 सिलेंडर 14.2 किलोग्राम क्षमता के एवं 5 सिलेंडर 5 किलोग्राम क्षमता वाले थे।
उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button