रेल रोको आंदोलन: किसानों ने रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेनें, अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की करी मांग

लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ‘रेल रोको’ आह्वान पर पंजाब, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक में रेलवे स्टेशनों की पटरियों पर किसानों ने अपना डेरा डाल दिया है. गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर किसान रेलवे स्टेशनों पर रेल पटरियों पर बैठ गए हैं.

किसानों ने ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजरका रेलवे स्टेशन और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर किसान रेल पटरियां घेर ली हैं. साथ ही हरियाणा के सिरसा और सोनीपत में किसान रेल पटरियों पर डेरा डाला हुआ है. बिहार के लालगंज रेलवे स्टेशन और कर्नाटक के विजयापुरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया लेकिन इक्का-दुक्का गाड़ी ही 15 मिनट की देरी से पहुँच रही है.

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे जिन्हें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन ने कुचल दिया था. किसानों ने दावा किया कि एक वाहन में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा को इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button