इटावा के भरथना में करंट लगने से बीएससी की छात्रा की मौत मचा कोहराम

अरूण दुबे भरथना

कोतवाली थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बीएससी प्रथम ईयर की छात्रा की पंखे के तार बिजली बोर्ड में लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। हादसे से छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

क्षेत्र के समसपुर गाँव के रहने वाले प्रवीण कुमार खेती किसानी करते हैं। रविवार को उनके परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब दोपहर करीब साढे़ 12 बजे उनकी बड़ी पुत्री कल्पना को बिजली का करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। कल्पना की मौत की खबर जैसे ही परिवारीजनों को हुई तो घर में मातम पसर गया। छात्रा के पिता प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके कल्पना उनकी इकलौटी पुत्री थी उससे छोटे दो बेटे अर्पित व अंशू हैं। रविवार की दोपहर करीब साढे़ 12 बजे कल्पना नहाकर कमरे में पहुंची थी। बाल सुखाने के लिए जैसे ही उसने पंखा चलाने के लिए तारों को बिजली के बोर्ड में लगाया तभी वह करंट की चपेट में आ गई। चीख पुकार सुनकर वह लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे तारों से दूर कर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने कल्पना को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने इसी वर्ष पं.केदारनाथ महाविद्यालय में बीएससी प्रथम ईयर में प्रवेश लिया था। पुत्री की मौत से मां समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Related Articles

Back to top button