देश की राजधानी दिल्ली में मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में मंगलवार को मोबाइल चोरी के शक में ईको वैन चालक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय गगनदीप सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ईको वैन चालक गगनदीप अपने बड़े भाई जसपाल के परिवार के साथ चंदर विहार इलाके में रहता था। जसपाल की पत्नी ज्योति को किसी ने बताया कि पड़ोस में गगनदीप को कुछ लोगों ने पीट कर सड़क पर फेंक दिया है। जब ज्योति मौके पर पहुंची तो बीच सड़क पर गगनदीप पड़ा था। पुलिस ने घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एसएचओ महावीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर जितेंद्र की टीम गठित की।

जांच में सामने आया कि खेतों में बनी झोपड़ी से मोबाइल फोन चोरी हो गया था। यहां रहने वाले मुन्ना, जलधर, शुक्कर, किशन, रमेश और कमल को गगनदीप पर चोरी का शक था। इन्होंने मिलकर गगनदीप के हाथ पैर बांध दिए और जमकर पिटाई की। फिर मरणासन्न हालत में बीच सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button