24 घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर व्यापार मंडन ने एसी को ज्ञापन सौंपा

इटावा। उद्योगों को 24 घंटे निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार को दिया गया। श्री गुप्ता में ज्ञापन में बताया उत्तर प्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश जारी किए हैं। परंतु व्यवहार में जसवंतनगर क्षेत्र के भारी उद्योगों को विद्युत आपूर्ति कभी-कभी 18 घंटे ही मिल पा रही है। विद्युत ब्रेकडाउन के कारण उद्योगों पर भारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा जिले की उत्पादकता भी प्रभावित हो रही है। उद्योग द्वारा विद्युत विभाग को लाखों रुपए मूल्य का नियमित भुगतान किया जाता है तथा कई केंद्रीय व प्रदेश करों का नियमित भुगतान उद्योग उद्योगों द्वारा किया जाता है। श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि जिले में निर्वात विद्युत व्यवस्था न होने पर दीपक गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल लखनऊ भेजकर मुख्यमंत्री से उक्त समस्या के निराकरण के लिए पहल करेगा।

 

Related Articles

Back to top button