सेंट पीटर्स स्कूल में साइंस,आर्ट्स, हिस्ट्री क्लब ने लगाई जोरदार प्रदर्शनी
*चंद्रयान-3 का मॉडल काफी सराहा गया *कॉलेज प्रिंसिपल ने किया उद्घाटन
Madhav SandeshOctober 21, 2023
फोटो:- सेंट पीटर्स कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करते कॉलेज प्रिंसिपल तथा प्रदर्शनी का निरीक्षण करते बच्चे ,अभिभावक तथा प्रिंसिपल
जसवंतनगर (इटावा) नगर के सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को साइंस,आर्ट्स, हिस्ट्री क्लब के सानिध्य में विद्यार्थियों द्वारा कालेज परिसर शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्वचालित और स्थिर मॉडल तैयार करके प्रदर्शित किए।
साइंस क्लब ने चंद्रयान-3, मैजिकल फ्लेम, फेक ब्लड, एक्सीडेंट प्रीवेंट कार, सेव एनवायरनमेंट, सक्रिय ज्वालामुखी के मॉडल प्रस्तुत किए। हिस्ट्री क्लब से विभिन्न राज्यों की प्रमुख फसले, लोकतंत्र में मानव अधिकार और कर्तव्य के साथ अन्य ऐतिहासिक जानकारी का सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई।
आर्ट क्लब से पर्ल मंडेला आर्ट,डॉट मंडेलाआर्ट, लिपर मंडेला आर्ट के साथ स्केचिंग पेंटिंग, ड्राइंग, कलरिंग और विभिन्न प्रकार की सुंदर आर्टकला पेश कर दर्शाई गई।
कालेज के सारे विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ प्रदर्शनी का भरपूर आनंद लिया और एक एक मॉडल को देखा और प्रेरित हुए। मातापिताओं ने उनकी जमकर प्रशंसा की और और मॉडल लगाने वाली बच्चों का उत्साह वर्धन किया।चंद्रयान-3, मैजिकल फ्लेम, फेक ब्लड परीक्षण पैथोलॉजी को बहुत सराहा गया।
प्रिंसिपल फादर थॉमस एसडी कार्ड ने फीता काटकर इस प्रदर्शनी की शुरुआत की। विभिन्न प्रदर्शनियों और मॉडल्स को देखने के बाद उन्होंने बच्चों के मॉडलों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिका अनीता जैन ने बताया है कि अनूप सर ,तरु मिस, रम्या मिस,जरी सर ने साइंस क्लब के बच्चों को तथा अनिल सर मेरी तृशा ,सेलिना मिस ने हिस्ट्री क्लब के बच्चों को तथा नीलम मिस ने आर्ट्स क्लब के बच्चों को विशेष सहयोग करते दिशा निर्देशन और अथक मेहनत करते आगंतुकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि सेंट पीटर्स स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का पूरी लगन से प्रयास किया जाता है।
विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को शाबाशी देते हुए शुभकामनाएं दी गईं और उनकी प्रस्तुतियों को सराहा गया।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshOctober 21, 2023