स्वतंत्रता सेनानी संग़ठन के नाम पर प्रशासन को कर रहे गुमराह

 

इटावा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं प्रशासन को गुमराह कर रहे अखिल भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित वारिस परिवार कमेटी के तथाकथित पदाधिकारी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार पंजीकृत के जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता ने कहा कुछ तथाकथित सेनानी परिजनों एवं प्रशासन को भृमित कर अपनी निजी लाभ के लिये गुमराह कर रहे हैं। जबकि अखिल भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित वारिस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह गुर्जर क्षत्रिय जो कि ग्राम बंगरा, उरई जनपद जालौन के निवासी हैं वह स्वयं में ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नही है यह खुलासा पूर्व में डाली गई आई टी आई में जिलाधिकारी जालौन ने अपने पत्र संख्या 941 जन सूचना अधिकार अधनियम में देते हुये बताया गुर्जर स्वयं एवं उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी नही है। जनपद में कुछ तथाकथित व्यक्ति गुर्जर का फर्जी संग़ठन बना कर स्वयं जिला कमेटी का चुनाव कर पदाधिकारी बन गये और प्रशासन को गुमराह कर स्वतन्त्रता सेनानी भवन शपथ ग्रहण के नाम पर एलॉट कर सेनानी परिजनों से संग़ठन के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही कर रहे हैं। उनके साथ वह लोग जुड़े हैं जिनके पिता, माता, बाबा, दादी स्वतंत्रता सेनानी नही रही है। प्रशासन से मांग करते हुये कहा ऐसे तथाकथित व्यक्तियों की जांच कराई जाये और अवैध रूप से संचालित संग़ठन को सेनानी भवन एलॉट नही किया जाये जिससे सेनानियों एवं उनके आश्रितों का सम्मान बना रहे। माँग करने वालो में सेनानी आश्रित इक़बाल हाशमी, श्यामल दास गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, छाया भदौरिया, जयवीर सिंह यादव, आंनद बाबू, मोहन स्वरूप चौबे, संजू गुप्ता, कमलेश गुप्ता, सुनील जैन, घनश्याम, ज्योत्सना वर्मा, रामलखन, मूलचन्द्र, बालकिशन आदि प्रमुख रहे।

Related Articles

Back to top button