एसएमजीआई के बीबीए के छात्रों का परीक्षा परिणाम इस बार भी रहा शत- प्रतिशत 

___
फोटो:बी बी ए  परीक्षा परिणामों  में टॉप आए स्टूडेंट डायरेक्टर डॉक्टर उमाशंकर के साथ।
______
इटावा,12 अक्तूबर। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स इटावा द्वारा संचालित विवेकानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी जो कि जो की साहू जी विश्वविद्यालय कानपुर से संबंध है में अध्ययनरत् बी.बी.ए. के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
      संस्था के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा एवं प्राचार्य ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही कानपुर विश्वविद्यालय  द्वारा घोषित बी.बी.ए. के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इस बार भी 100प्रतिशत रहा है।              बी.बी.ए. के द्वितीय सेमेस्टर में अंतरा राजावत ने 78.58 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सुमित कुमार यादव ने 74.70 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय,आकर्ष पाल एवं अगम स्वामीवाल ने 73.52 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से तृतीय, श्रद्वा यादव ने 73.29 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं भूमिका सिंह ने 72.82 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है। 
      इसी तरह बी.बी.ए. के चतुर्थ सेमेस्टर में निहारिका सक्सेना ने 78 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, दीपाली शुक्ला ने 74.23 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, मुस्कान यादव ने 73.52 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, निपुन वर्मा ने 71.88 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं एंजिल मिश्रा ने 71.52 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है। 
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा0 उमाशंकर शर्मा एवं इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
___*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button