दबंग शिक्षकों द्वारा शिक्षा अधिकारी को जाति सूचक गलियों से नवाजा गया, मुकद्दमा

*नामजद शिक्षक स्कूल में गैर हाजिर मिले थे

 फोटो:-सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा, जिनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया
____
____

जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी(एबीएसए) अलकेस सकलेचा को  दो दबंग सहायक अध्यापकों और उनके साथियों द्वारा भद्दी जाति सूचक गालियां  और जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना जसवंत नगर में एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

     यह दबंग अध्यापक उनके प्राइमरी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित मिले थे, जिससे जिससे बौखला  गए थे। 
   बताया तो यह भी गया है कि पहले भी यह शिक्षक  स्कूल निरीक्षण दौरान गैरहाजिर मिलते रहे है।
 श्री सकलेचा द्वारा थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह मंगलवार को उत्तर प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तो दो अध्यापक अनुपस्थित पाये गए थे, जिनमे सहायक अध्यापक जौनई स्कूल मंगेश कुमार यादव और नगला नरिया के सहायक अध्यापक आनंद कुमार यादव  शामिल थे। 
     इन दोनों अध्यापकों को जब निरीक्षण का पता चला, तो इन्होंने पहले फोन के जरिए  एबीएसए  अलकेश सकलेचा को अभद्र भाषा में न केवल गालियां दी, बल्कि जूतों से मारने तक की का चैलेंज दिया। 
यह अध्यापक यही नहीं थमे, बल्कि इसके बाद दोनों  असलाहों और अपने तीन साथियों के साथ ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंत नगर पहुंच गए ।  वहां भी एबीएसए को गाली गलौज करते हुए कमरे में बंद करके जूते मारने  का प्रयास किया गया।
    बताया गया है कि बी आर सी स्टाफ द्वारा सुरक्षा किए जाने से बड़ी घटना  घटने से बच गई और ए बी एस ए जैसे तैसे मौके से बचकर चले गए।
    तहरीर में अलकेश सकलेचा ने कहा है कि यह दोनों अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी  तो नाम के लिए करते है, वह बहुधंधी  और शिक्षकों के साथ  कथित रूप से दलाली का धंधा भी  करते हैं। खुद तो  स्कूल में पढ़ाने  नहीं पहुंचते, अपने निकट संबंधियों को भी  शिक्षण कार्य न करने से बरगलाते हैं ।
इस तरह बेसिक शिक्षा विभाग को नुकसान पहुंचाने में जुटे हैं। एबीएससी ने बताया  है कि वह अनुसूचित जाति के व्यक्ति हैं और दूरस्थ जनपद के निवासी हैं। अतः उनकी जान को गंभीर खतरा है।
    थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
*वेदव्रत गुप्ता
____
   

Related Articles

Back to top button