जूनियर खो खो  ट्रायल में धनुआ के खिलाड़ियों का ही दबदबा

______
जसवंतनगर(इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय खो खो  ट्रायल का आयोजन यूपीएस जसवंतनगर के प्रांगण में हुआ। 
   
खंड शिक्षाधिकारी अलकेश सकलेचा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन  किया।  प्रतियोगिता में 10- 10बालक व बालिकाओं की जूनियर स्तर की खो खो  टीमों ने प्रतिभाग किया। 
   
बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल धनुवाँ एवं भीखनपुर के मध्य हुआ  जिसमें धनुवाँ ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच धरवार एवं सरायभूपत के मध्य हुआ जिसमें धरवार टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला धरवार एवं धनुवाँ के मध्य हुआ जिसमें टीम धनुवाँ विजेता धरवार उपविजेता रही।
             बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला धनुवाँ एवं भीखनपुर के मध्य हुआ ,जिसमें धनुवाँ विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच सरायभूपत एवं धरवार के मध्य हुआ, जिसमें धरवार ने फ़ाइनल में जगह बनाई।फाइनल धनुवाँ एवं धरवार के मध्य हुआ जिसमें धनुवाँ विजेता एवं धरवार उपविजेता रही। 
   सभी खिलाड़ियों को अंत मे जितेंद्र यादव ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।      खो खो प्रतियोगिता राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के  निर्देशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
निर्णायक की भूमिका अरशद हुसैन देवेंद्र कुमार सुमित कुमार लालू यादव उमेश चन्द्र यादव संचालन बलबीर यादव ने किया ।
प्रतियोगिता में नरेंद्र यादव हरिमोहन राजपूत विनय यादव  जवाहर शाक्य एआरपी मधुर श्रीवास्तव,  नकुल एवम  ने विशेष सहयोग किया।
   *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button