राधा गोविन्द स्कूल के बच्चों ने घरेलू वस्तुओं से जबरदस्त क्राफ्ट वस्तुएं बनाईं

फोटो:- आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
____
जसवन्तनगर(इटावा)।श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में ड्राइंग एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। 
 
 इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर  श्याम मोहन गुप्ता एवं प्रबंधक गणेश यादव ने प्रतिभागी बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया। 
ड्राइंग एवं क्राफ्ट की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन दो वर्गों, प्राइमरी और जूनियर वर्ग में कराया गया, जिसमें प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने राष्ट्रपिता, राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न एवं महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बनाए। फूलों की ड्राइंग बनाते समय बच्चों ने ” माई चॉइस माई कलर” को आधार बनाया और अपने मनपसंद रंगों को भरा,जबकि जूनियर वर्ग के बच्चों ने क्ले, पेपर स्टिक, कलर पेपर, एवं घर में प्रयोग होने वाली सामान्य वस्तुओं का उपयोग करके सुंदर-सुंदर क्राफ्ट बनाएं।
      प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपशिखा गुप्ता ने निभाई। विद्यालय प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों ने क्राफ्ट के दौरान ऐसी चीजों का निर्माण किया, जिन्हें हम दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं।
    प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के दौरान अभिमन्यु सिंह, सूरज कुमार, अंकित सिंह, निखिल दुबे, गायत्री दीक्षित, कंचन भदौरिया, सोहिनी चौहान, करिश्मा तिवारी, स्वाति गुप्ता, काजल जैन, सुम्बुल खान आदि शिक्षक शिक्षकाएं माजूद रहे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button