चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में हिंदी दिवस पर कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित

*हिंदी हमारी मातृभाषा, हम इसे अच्छी तरह से बोलना जानेI *वाचन कौशल को निखारने के लिए आयोजन

फोटो चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में बच्चे कविता वाचन करते हुए तथा विजेता बच्चे
_____
     जसवंतनगर (इटावा)।मातृभाषा के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चौधरी सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों के लिए हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन इंटर हाउस प्रतियोगिता के रूप में करवाया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल सीखने में मनोरंजन का तत्व जोड़ा, बल्कि इसे बढ़ावा देने का भी लक्ष्य रखा। 
           
इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक कई विषयों पर अपने विचारों को कविता के रूप में प्रस्तुत किया I बच्चों को उनके उच्चारण, हावभाव, कविता का विषय, आवाज का उतार-चढ़ाव पर परखा गया I                             सभी बच्चे भी कविता वाचन प्रतियोगिता के लिए उत्साहित दिखाई दिए एवं सभी ने इसमें में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I 
रेड हाउस के बच्चों ने सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।                 
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने बच्चों ने समाज, अलंकार, मुहावरे,दोहा छंद चौपाई एवं विराम चिन्ह आदि से संबंधित नाटिकाओं को प्रस्तुत किया और इनके सही उपयोग और महत्व को समझाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया, गीता यादव एवं संदीप आदि उपस्थित रहे।
_____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button