आलू लदे ट्रक ने साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौके पर मौत

*सड़क के गड्ढों से ट्रक बेकाबू हुआ

फ़ोटो:इनसेट मेंमृतक की फ़ाइल फ़ोटो, घटनास्थल पर जमा भीड़
जसवंतनगर(इटावा)। राष्ट्रीय राजमार्ग से जारी खेड़ा जाने वाले मार्ग पर आलू लादकर जा रहे बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार एक किसान को रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
   ग्राम भतौरा के रहने वाले 56 वर्षीय श्यामा चरण पुत्र रसाल सिंह पाल अपने घर से  साइकिल पर सवार होकर किसी कोल्ड स्टोरेज में कार्य के लिए जा रहे थे। तभी जारीखेड़ा की तरफ से आ रहे आलू भरे एक ट्रक ने सोमवार शाम करीब 7 बजे उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ।
  मृतक के परिजनों में घटना की सूचना पर कोहराम मच गया। आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी  ने घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है ।
   इस घटना को लेकर पूर्व प्रधान रामअवतार यादव ने बताया है कि उक्त मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिसके चलते आये दिन यहां घटनाएं होती है। ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को  शिकायतें की गई है, मगर आज तक सुनवाई नहीं हुई है। इस घटना में भी गड्ढे में ट्रक अनियंत्रित हो  गया, जिसके चलते साइकिल सवार चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। 
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button