इटावा! सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब जल्द ही हिरण सफारी में बारहसिंघा हिरण का दीदार कर सकेंगे। इटावा सफारी पार्क में आने वाले बारहसिंघा हिरण लखनऊ के नबाव वाजिद अलीशाह प्राणि उद्यान से लाये जायेगे। बताते चले कि वन्यजीव के स्थानान्तरण की प्रक्रिया में नबाव वाजिद अलीशाह प्राणि उद्यान से प्रस्ताव की सहमति होने की बाद में उक्त प्रस्ताव केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को अनुमति के लिये भेजा गया था। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने बारहसिंघा हिरण के स्थानान्तरण पर सहमति दे दी गयी है। नबाव वाजिद अलीशाह प्राणि उद्यान से 4 नर व 6 मादा बारहसिंघा लाये जायेगें।