*इटावा:-* इटावा सफारी पार्क में लगातार जानवरो की मौत को लेकर सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार में इतना बड़ा प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क के रूप में जनपद को मिला था। गोपाल यादव ने कहा जानवरो की मौत सरासर लापरवाही का मामला है। गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को संरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसको ठीक से चलाया जाए तो जो पर्यटक आगरा आएंगे वो इटावा सफारी पार्क भी आएंगे इससे इटावा का विकास होगा और विश्व स्तरीय सफारी से पूरे प्रदेश का दुनिया भर में नाम होगा और राजस्व भी मिलेगा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि यदि सफारी का विकास होगा और यहां पर्यटक आएंगे तो इटावा के निवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यहां की बेरोजगारी दूर होगी। ⫷ *नीलकमल* ⫸ *संवाददाता* *🄿🅃🄸*

*इटावा:-* इटावा सफारी पार्क में लगातार जानवरो की मौत को लेकर सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार में इतना बड़ा प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क के रूप में जनपद को मिला था। गोपाल यादव ने कहा जानवरो की मौत सरासर लापरवाही का मामला है। गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को संरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसको ठीक से चलाया जाए तो जो पर्यटक आगरा आएंगे वो इटावा सफारी पार्क भी आएंगे इससे इटावा का विकास होगा और विश्व स्तरीय सफारी से पूरे प्रदेश का दुनिया भर में नाम होगा और राजस्व भी मिलेगा

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि यदि सफारी का विकास होगा और यहां पर्यटक आएंगे तो इटावा के निवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यहां की बेरोजगारी दूर होगी।

*🄿🅃🄸*

Related Articles

Back to top button